Wednesday, July 29, 2020

*मध्य रेल, मुंबई मंडल टीम की सहायता से इगतपुरी में एक महिला ने दिया बच्चे को जन्म*


 
*मध्य रेल, मुंबई मंडल टीम की सहायता से इगतपुरी में एक महिला ने दिया बच्चे को जन्म*
 
Covid19 संकट के दौरान गर्भवती महिलाओं सहित कई जरूरतमंद रोगियों के जीवन में रेलवे सक्रिय भूमिका निभा रहा है। एक गर्भवती महिला की मदद करने के एक अन्य मामले में, जो 01093 मुंबई-वाराणसी में यात्रा कर रही थी, जो उस समय लेबर पेन में थी, जब ट्रेन देर रात 26.7.2020 को इगतपुरी पहुँचने वाली थी, श्री अवधेश कुमार, डिप्टी स्टेशन मैनेजर, इगतपुरी ने तुरंत इगतपुरी की हेल्थ यूनिट को सूचित किया, जिसके फलस्वरूप  सहायता के लिए हेल्थ यूनिट शीघ्र पहुंच गई।
डॉ ज्योत्सना, सहायक मंडल अधिकारी और टीम ने मरीज को अटैंड किया और इगतपुरी में उतरने की सलाह दी। हालांकि, प्रसव पीड़ा में महिला प्रियंका ने रेलवे मेडिकल टीम की सहायता से स्टेशन पर ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद नवजात और महिला को प्रसव के बाद के उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा ग्रामीण अस्पताल, इगतपुरी में स्थानांतरित कर दिया गया है।
--- ---
दिनांक: जुलाई 26,2020
2020/06/41
यह विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई द्वारा जारी की गई है।

No comments:

Post a Comment

संपादक के बोल

मंगल देवता (ग्रह) को प्रसन्न करने के उपाय

—हनुमानजी की आराधना (हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड का पाठ और हनुमानजी को चोला चढ़ाने) से मंगल देवता संतुष्ट हो जाते हैं और अशुभ फल न...