Monday, June 8, 2020

जब इंद्रदेव किसानों से नाराज़ हो गए तब उन्होंने कहा, "अगले बारह साल तक बारिश नहीं होगी और आप फसल नहीं ले पाएंगे"

एक बार जब इंद्रदेव किसानों से नाराज़ हो गए तब उन्होंने कहा, "अगले बारह साल तक बारिश नहीं होगी और आप फसल नहीं ले पाएंगे"

किसानों ने बहुत विनती की लेकिन इंद्रदेव नहीं माने। लेकिन उन्होंने कहा की यदि शिवजी डमरू बजाएंगे तो बारिश होगी। लेकिन इंद्रदेव ने कान में शिवजी को बोल दिया की आप डमरू बजाने के लिए राजी मत होना।

सारे किसान शिवजी के पास गए और बहुत बहुत गिड़गिड़ाकर विनती की लेकिन शिव जी नहीं माने।

सारे किसान निराश होकर लौट आए। एक किसान को छोड़कर सब ऐसे सोचते रहे की बारिश तो होने वाली नहीं है।

लेकिन एक किसान हर साल खेत को जोतता , बीज भी बोता और जैसे की बारिश होने वाली हो वैसे ही सबकुछ करता।

बाकी किसान उसे समझाते की तु पागल हो गया है, बारिश होने वाली नहीं है बारह साल तक फिर भी तू हर साल फोकट की मेहनत और बुआई करता है।

तब वो किसान बोला "भले बारिश बारह साल बाद ही हो, लेकिन यदि में यह काम बारह साल बाद करूंगा तो मै ये काम करना ही भुल जाऊंगा"

किसान की ये बात पार्वती ने सुन ली और ज्यो की त्यों शिवजी को सुना दी।
अब शिवजी और पार्वती दोनों सोचने लगे की ऐसे तो मै भी डमरू बजाना भुल सकता हु।

तब शिवजी ने डमरू हाथ में उठाया और बजाना शुरू किया तब जोरो की बारिश हुई।किसान सब खुश हुए।
लेकिन जिस किसान ने बारिश होगी ऐसा समझकर बुआई की थी उसकी ही फसल हुई।

कहने तात्पर्य यह है की आप जिस भी क्षेत्र में हो प्रैक्टिस जारी रखे।

" लोकडाउन यदि 2 सप्ताह, 2 महीने या 2 साल का क्यों न हो। पर हम जिस क्षेत्र में है उस क्षेत्र में प्रैक्टिस करते रहना चाहिए और नई चीजे सीखते रहना चाहिए।"

Forwarded by☺️SUYASH BORAKR  नेचर लव्हर ग्रुप

No comments:

Post a Comment

संपादक के बोल

मंगल देवता (ग्रह) को प्रसन्न करने के उपाय

—हनुमानजी की आराधना (हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड का पाठ और हनुमानजी को चोला चढ़ाने) से मंगल देवता संतुष्ट हो जाते हैं और अशुभ फल न...