Wednesday, May 20, 2020

22 मई 2020 से बुरहानपुर नगरको छोड़ शेष जिले की आर्थिक गतिविधिया, खेती/कृषि की गतिविधिया सामान्य रूप से होगी प्रारम्भ क्राइसेस कमेटी ने लिया फैसला -*

*दिनांक 22 मई 2020 से बुरहानपुर नगर को छोड़ शेष जिले की आर्थिक गतिविधिया,  खेती/कृषि की गतिविधिया सामान्य रूप से होगी प्रारम्भ क्राइसेस कमेटी ने लिया फैसला -* *सांसद नंदकुमारसिंह चौहान  खंडवा* जी के द्वारा संवाद -  बुऱ्हाणपूर--,आज दिनांक 20 मई को कलेक्टर बुरहानपुर के साथ क्राइसेस कमेटी की बैठक मे सभी जनप्रतिनिधियों  ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए,  उन सुझावों के आधार पर बुरहानपुर नगर को छोड़ पुरे जिले मे दिनांक 22 मई 2020 से सभी आर्थिक गतिविधि या, खेती/कृषि से सम्बंधित गतिविधिया, प्रारम्भ हो जावेगी !  इसमें सख़्ती से सोशल डिस्टेटिंग का पालन करने का निर्णय लिया गया है !  जहाँ सोशल डिस्टेंटिंग का पालन नहीं होगा, उस दूकान /प्रतिष्ठान को बंद कर दिया जावेगा ! साथ ही इस दौरान साप्तहिक हाट बाजार, हॉटेल, लॉजिंग/बोर्डिंग, चाय की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी ! नगर मे भी  होम डिलेवरी के माध्यम से आवश्यक घरेलू वस्तुओं का वितरण किये जाने का निर्णय हुआ है !       वर्तमान मे नगर मे कोरोना वाइरस के प्रकरण बढ़ने से लॉकडाउन का सख्ती से पालन किये जाने पर सभी जनप्रतिनिधियों ने सहमति दी,   नगर मे भी आगामी समय मे फीवर क्लिनिक के माध्यम से जाँच की जावेगी ! यदि इसमें बुखार, खासी, सास लेने मे परेशानी के प्रकरण पाए जाते तो उनके सैम्पल व्यापक रूप मे लिए जाने का भी निर्णय लिया गया है ! जिला कलेक्टर के नेतृत्व मे कोरोना योद्धाओ के द्वारा प्रभावी तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लढे जाने पर सभी जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर एवं कोरोना योद्धाओ का आभार व्यक्त किया !

No comments:

Post a Comment

संपादक के बोल

मंगल देवता (ग्रह) को प्रसन्न करने के उपाय

—हनुमानजी की आराधना (हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड का पाठ और हनुमानजी को चोला चढ़ाने) से मंगल देवता संतुष्ट हो जाते हैं और अशुभ फल न...