Wednesday, May 6, 2020

महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के पत्रकारों के लिए राहत पॅकेज घोषित करने की जनता का खासदार के संजय दीक्षित ओर प्रशांत बोरकर टीम की मांग

महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के पत्रकारों के लिए राहत पॅकेज घोषित करने की मांग
आज के युग मे कोरुना के खिलाफ सभी कोरुना योद्धा के के साथ पत्रकार एक ऐसा वर्ग है जो दिन रात सभी शासकीय साथ काम कर रहा है इस पत्रकारों को कोई भी मदत नही मिल रही है पत्रकार कोके परिवार का हाल भी देखणे सरकार नेता अफसर,  तयार नाही दिन रात खबरे देने के लिए भाग-दुड करनेवाले पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के घरघर तक खबारे  हो चाकर सरकार का साथ दे रहे है लेकिन पत्रकार को किसिने  एक रुपये की मदत किसने की नही है  अच्छानभी कोई कहने वलांनही जो सरकार काम कर रही है वो काम को जनता तक पहुचानेका काम जिंजान   लगा कर, कर रहा हे,कोण कीस्को सह्यायाता कर रहा हे,,ये भी लिख रहा हे,, खुद भुखा होकर समाज सरकार के लिये काम कर रहा है,, उसके लिये कुछ राजनेता ओर मंत्री महोदय ने भी 50 लाख  का बिमा देणे की मागं कर रहे है पर जो भूखा ही उसका परिवार मर जाये तो बिमा का क्या फायदा,,
एसलिए लेखक प्रवचन कार, जनजागृती अभियान चालाने वाले सामजिक सेनानी को जेसे मानधन मिळया हे वेसा ही सभी मान सेवी पत्रकार न्युज पोर्टल सोसलं मीडिया न्युज चॅनलनके प्रतिनिधी को भी राहत पेके ज विज्ञापण देना जरुरी हे
 जलद से जलद राहत पॅकेज घोषित करणेकी मांग  केंद्र सरकारने ओर महाराष्ट्र मद्यप्रदेश के पत्रकार  द्वारा प्रशांत बोरकर रावेर तथा बुऱ्हाणपूर के पत्रकार संजय दीक्षित जी ने केंद्र ओर राज्य सरकार से की हे,ओर स्थानिक  नेता भी ये मांग पुरी करने के लिये प्रयास करे

No comments:

Post a Comment

संपादक के बोल

मंगल देवता (ग्रह) को प्रसन्न करने के उपाय

—हनुमानजी की आराधना (हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड का पाठ और हनुमानजी को चोला चढ़ाने) से मंगल देवता संतुष्ट हो जाते हैं और अशुभ फल न...