Saturday, February 29, 2020

बुऱ्हाणपूर के खासदार नदू भेय्या की जनविकास काम का सेलाब, भावसा डेम बनना शाहपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के खेती के लिए वरदान साबित होगा

आखिरकार श्री नन्दू भैय्याजी की मेहनत हुई सार्थक भावसा डेम को केंद्र के वनमंत्रालय से कार्य प्रारम्भ की स्वीकृति::::---नरेंद्र शिंदे बुरहानपुर:::-(--संजय दीक्षित  )
बहुप्रतीक्षित बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के ग्राम भावसा डेम के कार्य को प्रारम्भ  करवाने के लिए खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय संसद सदस्य माननीय श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान के अथक प्रयासों को आखिरकार केंद्र सरकार के वनमंत्रालय से प्राप्त पत्र के फाइल  क्रमांक 8-54/2017-FC दिनांक 28/2/2020 को केंद्र के वनमंत्रालय विभाग के डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट श्री ब्रिजेन्द्रजी स्वरूप के हस्ताक्षर से   स्वीकृति जारी की गई हैं।   इस महत्वाकांक्षी योजना को लाने के लिए सांसद श्री चौहान जी सतत केंद्र सरकार के वनमंत्रालय से सम्पर्क बनाये हुए थे, साथही प्रण की इस योजना को बुरहानपुर लाना ही हैं,के उद्देश्य से कार्य करते रहें थे।   यह भावसा डेम बनना शाहपुर क्षेत्र के सैकड़ों  किसानों के खेती के लिए वरदान साबित होगा।।  इस स्वीकृति से क्षेत्र मे सारे किसानों मे हर्ष की लहर व्याप्त हैं।    इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए क्षेत्र के सरल सहज सांसद श्री चौहान जी ने देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी एवम वन एवम पर्यावरण मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री माननीय श्री प्रभाकर जी जावड़ेकर को बहुत बहुत आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया एवम आशा व्यक्त कि भविष्य मे भी केंद्र से ऐसा ही सहयोग खंडवा संसदीय क्षेत्र को मिलता रहे।।    भावसा डेम की इस स्वीकृति की खबर लगते ही सारे शाहपूर क्षेत्र एवम परिसर मे आंनद के साथ हर्ष व्याप्त हो गया किसानों ने अपने लाडले सांसद माननीय श्री ओनंदकुमारसिंह जी चौहान का आभार व्यक्त करते हुए भावसा डेम की महती सौगात देकर पूरे क्षेत्र को हरा भरा करने की पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

संपादक के बोल

मंगल देवता (ग्रह) को प्रसन्न करने के उपाय

—हनुमानजी की आराधना (हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड का पाठ और हनुमानजी को चोला चढ़ाने) से मंगल देवता संतुष्ट हो जाते हैं और अशुभ फल न...