Wednesday, February 19, 2020

ऐनपुर कॉलेज मे तज्ञ मार्गदर्शकों के व्याख्यान का आयोजन

https://youtu.be/TAsJYwJ_MyQ
 . रावेर संवाददाता . ऐनपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कला विज्ञान महाविद्यालय एवम कवियत्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ जलगाव इनका संयुक्त उपक्रम व्यक्तिमत्त्व विकास कार्यशाला के तहत तज्ञ मार्गदर्शकोंका व्याख्यान का आयोजन किया गया था . इस कार्यक्रम को परिसर के जि प सदस्य श्री नंदू भाऊ महाजन ये मौजूद थे .व्याख्यान के प्रथम वक्ता कला वाणिज्य महाविद्यालय भालोद के मराठी विभाग के विभाग प्रमुख प्राध्यापक डॉक्टर जतीन कुमार मेढे ये थे . इनके व्याख्यान का विषय भाषण संभाषण सूत्रसंचालन कौशल्य ये था . प्राध्यापक मेढे सर इन्होंने सर्वसामान्य जीवन में संभाषण कौशल्य इनका अनन्य साधारण महत्व एवम उनका व्यक्तिमत्व विकास का महत्व विशद किया . सूत्रसंचालन एक कला हैएवं ये सराव से उसे विकसित कर सकते है . व्याख्यानमाला का दुसरा वक्ता भारत सरकार के बेटी बचाव बेटी पढाव समन्वयक डॉक्टर राजेंद्र फडके ये थे . डॉक्टर फडके इन्होंने बेटी बचाव बेटी पढाव इस उपक्रम की मालूमात उद्दिष्टे एवम उनकी उपयुक्तता इस विषय मे सखोल मार्गदर्शन करके अपने देश की बेटी बचाव बेटी पढाव की व्याप्ती कहकर सद्य परिस्थिती में स्त्री पुरुष असमानता . स्त्री भ्रूण हत्या . महिलाओ का खच्चीकरण . महिला स्त्री के तरफ देखने का नजरिया . लडकी एक परकीय धन इन विषयों पर भाषण के दौरान छात्र छात्राओंसे बातचित की . स्त्री-पुरुष असमानता के भविष्य मे होने वाले दुष्परिणाम इस विषय पर प्रकाश डाला . इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे बी अंजने इन्होंने मान्यवर वक्ताओंका पुष्पगुच्छ किताबे भेट देकर स्वागत किया . कार्यक्रम का प्रस्ताविक एवम सूत्रसंचालन छात्र विकास अधिकारी प्राध्यापक साईनाथ उमरीवाड इनोने किया .कार्यक्रम सफल करने हेतू प्राध्यापक व्ही एन रामटेके . प्राध्यापक एम के सोनवणे . डॉक्टर झोपे . प्राध्यापक एस बी पाटील . प्राध्यापक साळुंखे .श्री के एस अवसरमल . इतर शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारी इन्होने सहकार्य किया .इस कार्यक्रम को बडी संख्या मे महाविद्यालय के छात्र छात्राएे .प्राध्यापक उपस्थित थे .ऐनपूर रावेर से प्रशांत बोरकर की रिपोर्ट .

No comments:

Post a Comment

संपादक के बोल

मंगल देवता (ग्रह) को प्रसन्न करने के उपाय

—हनुमानजी की आराधना (हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड का पाठ और हनुमानजी को चोला चढ़ाने) से मंगल देवता संतुष्ट हो जाते हैं और अशुभ फल न...