Wednesday, April 15, 2020

कहानी पढ़ना ....*दान कहां करना चाहिए. बढीया व्हायरल कथा

कहानी पढ़ना ....

*दान कहां करना चाहिए...*

राजस्थान के जैसलमेर में...
👳‍♂️ *सेठ जयचन्द जैन* रहते थे एक बार गाँव में  अकाल पड़ा जब 2 महीनो बाद लोगो के पास खाने को अन्न नहीं रहा तब...
🤴 *राजा मानसिंह* 
ने 📢 घोषणा करवाई की जो सेठ साहूकार सक्षम है वो अन्न,धन दान करें और राजकोष में धन-अन्न जमकरवाये...
*सेठ जय चंद ने* 👳‍♂️
 🥜💰🥜
*1000 क्विटल, गेहूं 500 किविंटल दाल, 1000 किलो घी, 2000 किलो तेल और 5000 स्वर्ण मुद्राएं दान दी ।*

*5 माह बाद अकाल पूर्ण हुआ...*
और सेठ को पता चला की उनके पास  *जैन मंदिर* जहाँ वो दर्शन के लिए जाते थे उसके 👴🏻 *पुजारी के 2 बेटे* 👶🏻👩🏻‍🦲भूख से मर गए, उसके 🏤 कोठी के पास का लगदुमल जो सेठ के बचपन का दोस्त था उसने भुखमरी से दम तोड़ दिया...

यह सुनकर उसे
*राज तंत्र* पर बहुत रोष आया वह 
🤴राजा के पास गया 🕌और राजा से कहा...!
💁🏻‍♂️ कि मैंने इतना दान दिया पर दान की चीज़े मेरे आस पास तक नहीं  पहुँची...!

🤴 *राजा बोले:-*  "हे दानवीर आप के दान की मैं प्रशंसा करता हूँ" किन्तु राज्य का विस्तार इतना बड़ा है कि जो हम तक और हम जिन तक पहुंच पाये हमने मदद कि कितुं आपके आस पास के लोग भुखमरी से मरे उसका कारण शायद यह हो सकता है कि‌...!
*आपके रिश्तेदार, नौकर-चाकर, बिना वेतन काम करणे वाले  कार्यकर्ता   पत्रकार, इतर मित्र और संमाज के लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे और शायद वो आपसे कहने में हिचकिचा रहे हों ?* उंकों  गुप्त दान दे या उन्से कोई चीज सेवा लेकर उसका भुगतान करे,,  

अतः आपको राजकोष दान तो देना चाहिए था किंतु अगर आप उसका 80% अपने आस पास के लोगों को करते तो आपको ज़्यादा संतुष्टि मिलती...
*मित्रो यही स्थिति हमारी है ।*
हमें पहले घर
हमारे पडोशी
हमारे कर्मचार
फिर मोहल्ला
फिर शहर
फिर प्रदेश
फिर देश
फिर विश्व

*अपने दान की प्राथमिकता निर्धारित करें*
और 👳‍♂️ *सेठ जयचन्द* जैसी गलती करने से बचें...
*यही मानवता और देश के प्रति आपकी सच्ची ज़िम्मेदारी होगी...
🙏

No comments:

Post a Comment

संपादक के बोल

मंगल देवता (ग्रह) को प्रसन्न करने के उपाय

—हनुमानजी की आराधना (हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड का पाठ और हनुमानजी को चोला चढ़ाने) से मंगल देवता संतुष्ट हो जाते हैं और अशुभ फल न...